Untitled design 5

एनएच-7 : वनवे होने के कारण दो ट्रकों में टक्कर

देवेंद्र बाजवा, रायपुररानी : पंचकूला जिले में रविवार देर रात्रि को नेशनल हाईवे-7 पर दो ट्रकों की टक्कर से आग लग गई। हादसें में दोनों ट्रकों के चालक जिंदा जल गए। पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोलपुरा गांव के पास हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
डॉयल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया।
मौली पुलिस चौकी इंचार्ज सिंहराज ने दोनों ट्रक चालकों के जिंदा जलने की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय रमजान (एचआर-58-सी-0063) नंबर प्लेट के ट्रक में रद्दी लेकर यमुनानगर से पंचकूला आ रहा था हीं दूसरा ट्रक चालक सादिक चैरी लोड करके (एचआर-58-सी-2409) में श्रीनगर से उत्तर प्रदेश जा रहा था। गांव गोलपुरा के पास एनएच-7 वनवे होने के कारण दोनों ट्रक सामने-सामने से भीड़ गए। टक्कर लगते ही एक ट्रक में लगी सीएनजी किट फट गई और ब्लास्ट हो गया। इसके बाद ट्रकों में आग लग गई, जिस वजह से ट्रकों के चालक अंदर ही फंस कर जिंदा जल गए। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया जा सका। मौली चौकी प्रभारी सिंहराज ने बताया कि दोनों चालक पूरी तरह से जल गए थे, उनका शव नागरिक हॉस्पिटल सेक्टर-6 पंचकूला की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारण एनएच-7 पर लंबा जाम लग गया। लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक सुचारू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap