डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 17T104108.992

भरत अग्रवाल. चंडीगढ़ दिनभर
डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में लगने वाले नए प्रोजेक्ट को देखने के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद नहीं जाएंगे।
आप की हाईकमान के आदेश है कि ‘आपÓ का कोई भी पार्षद गोवा में जा रहे टूर का हिस्सा न बनें। आदेशों के मुताबिक गोवा में जा रहा स्टडी टूरका मकसद डंपिंग ग्राउंड में लग रहे नए प्रोजेक्ट के विरोध से ध्यान भटकाना है। इस आदेश के बाद यह स्पष्ट है कि आप पाषर्द इस नए प्रोजेक्ट के खिलाफ डटकर विरोध करेंगे।
नगर निगम में विरोधी दल के नेता दमनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। वहीं, यूटी प्रशासक ने सभी पार्षदों को बुलाकर अपना आदेश शहर की जनता पर थोप दिया। प्रशासक ने मीटिंग बुलाकर पार्षदों की एक न सुनीं और फरमान सुना दिया कि डड्डूमाजरा में ही डंपिंग ग्राउंड में नया प्रोजेक्ट लगाया जाएगा।


आप पार्षद बड़ी उम्मीद लेकर मीटिंग में प्रशासक के पास गए थे लेकिन मीटिंग में सिर्फ उन्होंने अपनी राय प्रकट की और एरिया पार्षद तक को बोलने का मौका न दिया। प्रशासक ने गोवा में जाकर वहां लगे प्रोजेक्ट को देखकर आने की सलाह दी दी, जबकि प्रशासक ने पिछली बार गोवा टूर पर रजामंदी नहीं दी थी और स्टडी टूर को नागपुर और इंदौर भेजा गया था।


गोवा स्टडी टूर या पार्षदों को घुमाने या एक तरह से रिश्वत दे कर प्लांट से ध्यान भटकाने की कोशिश है। प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की ओर से एरिया पार्षद कुलदीप टीटा की एक न सुनीं और कहा कि सॉलेड वेस्ट प्लांट केवल डड्डूमाजरा में ही लगेगा। चंडीगढ़ में ओर कोई जगह नहीं है तो फिर स्टडी टूर किस लिए। क्यों चंडीगढ़ की जनता की ख़ून पसीने की कमाई को बर्बाद करने पर तुले है। चंडीगढ़ की पार्षदों के लिए स्टडी टूर नहीं, बल्कि लोगों के टैक्स के पैसे का दुरप्रयोग है। हर पार्षद पर लगभग लाख रुपए खर्च करना। क्या यह रिश्वतखोरी नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ पार्षदों का ध्यान भटकाने की साजिश है। वरना जिस की पिछले वर्ष गोवा के टूर को रिजेक्ट करने वाले प्रशासक इस बार गोवा भेजने पर आमादा है। आप स्थानीय निवासियों के साथ है।


टूर पर कांग्रेसी पार्षदों के जाने पर दमनप्रीत ने हैरानगी जताते कहा कि आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाकर खुद भाजपा का साथ दे रही है। दमनप्रीत ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ बोलना है व चंडीगढ़ व डड्डूमाजरा की जनता को गुमराह करना है। मेयर अनूप गुप्ता तो माउथपीस बोलते हुए कहा कि भाजपाई और प्रशासन बुलवाना चाहते हैं वही बोल रहा है।

लाडी ने करवाए बयान दर्ज

सेक्टर-17 स्थित पुलिस स्टेशन में आप के पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने सांसद कि रण खेर के खिलाफ बयान दर्ज करवा दिए हैं। मामला निगम की बैठक से जुड़ा है। डंपिंग ग्राउंड का विरोध करने के दौरान आप पार्षद ने सांसद किरण खेर ने गाली और अपशब्द कहने का आरोप लगाए थे। बयान में लाडी ने कहा कि निगम बैठक के दौरान डंपिंग ग्राउंड में लगने जा रहे नए प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे। उसी समय सांसद खेर उनके डेस्क पर आकर बोली कि तेरी दाड़ी पटकर बाहर भेज दूंगी। इसके बाद अन्य पार्षदों ने बीचबचाव किया तो सांसद अपने डेस्क पर जाकर बैठ गए और वहीं बैठकर गाली देने लगी।