Music

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़ वतन की जरूरतों को पूरा करने को विदेश जाना ही पड़ता है और एयरपोर्ट ही जरिया बनता है , एयरपोर्ट पर जब हम किसी अपने को रिसीव करने जाते हैं तो दिल बागो बाग हो जाता है लेकिन जब कोई मां अपने जवान बच्चे को एयरपोर्ट छोडऩे जाती है तो अपने से दूर हो जाने की कसक दूर तक मां को झिंझोड़ भी
जाती है,
लेकिन सवाल बेटे की जिंदगी से जुड़ा होने के कारण मां कड़वा घूंट पीकर उसे विदा भी करती है। कुछ ऐसे ही शब्दों को गीत में पिरोया है भट्टी भरिवाला ने ,इन शब्दों का आवाज दी है पदम श्री राज गायक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हंस राज हंस ने गीत को कम्पोज़ किया है शिरोमणि गायक सुरिंदर शिंदा ,म्यूजिक दिया है लाली धालीवाल ने , डायरेक्शन दी है बॉबी बाजवा ने व पेशकश गुरतेज संधू की है ;इजी वे एंटरटेनमेंट बैनर के तले सेक्टर 7 के ढाबा में हुआ रिलीज गीत एयरपोर्ट , गीत की वीडियो में मुख्य भूमिका निभाई है सुनीता धीर व मलकीत रौनी ने। फोटो : सरवन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link