
पुलिस लाइन गेट नंबर-1 के सामने सब्जी मंडी का एंट्री पॉइंट
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ पुलिस, प्रशासन और मार्केट कमेटी… सेक्टर-26 मंडी में किसी भी व्यवस्था को बनाए रखने का जिमा इन तीनों के कंधों पर है लेकिन तीनों ही अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं निभा रहे। मंडी के रसूखदारों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है। खुलेआम उगाही जारी है और कार्रवाई के नाम पर लंबी खामोशी। खबरें पढऩे का शायद अधिकारियों के पास समय नहीं, इसलिए आज से चंडीगढ़ दिनभर जारी रखेगा अपना फोटो अभियान। मंडी में कब्जों का रोज एक फोटो प्रकाशित होगा और अखबार की कटिंग मोबाइल पर संबंधित अधिकारियों को भेजी भी जाएगी। शायद इससे इन्हें कब्जों की गंभीरता का अंदाजा हो सके। यह अभियान तब तक चलेगा जब तक कार्रवाई नहीं होती। यह अभियान साबित करेगा अधिकारियों की अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी को।