
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ सब्जी मंडी की सफाई के लिए मार्केट कमेटी हर महीने 26 लाख रुपए नगर निगम को देता है। लेकिन कैसी सफाई हो रही है ये तो तस्वीरें ही चीख चीख कर बोल रही हैं। टैक्सपेयर्स की मेहनत का पैसा हर महीने कीचड़ में ही जा रहा है। सफाई का तो नामोनिशान नहीं है। ये स्थिति मार्केट कमेटी और नगर निगम की मिलीभगत की वजह से है।

अगर ऐसा नहीं है तो कमेटी निगम से सफाई को लेकर सवाल क्यों नहीं करती? घर में सफाई वाली किसी एक कोने को साफ न करे तो मकान मालकिन उसका जीना हराम कर देती है। यहां तो रोज का करीब एक लाख रुपए सफाई के लिए जा रहा है। फिर सब्जी मंडी के इन हालातों पर लंबी खामोशी क्यों है? जवाब दे मार्केट कमेटी।