नगर निगम चंडीगढ़ की तिजोरी से हर महीने दो करोड़ रुपए चोरी

चंडीगढ़ दिनभर
नगर निगम की तिजोरी से हर माह 2 करोड़ रुपए चोरी हो रहा है। नगर निगम सर्वे के अनुसार शहर में करीब 25 हजार वेंडर्स काम कर रहे हैं, इनमें से पहले 10 हजार वेंडर्स ही लाइसेंस फीस अदा कर रहे थे। अब उनकी गिनती मात्र 3 हजार रह गई है। इन वेंडर्स का पक्ष रखने के लिए 14 महीने पहले टाउन वेंडिंग कमेटी बनाई गई थी। जिसकी आज तक सिर्फ एक मीटिंग ही हुई है। कमेटी के मेंबर्स का कहना है कि नगर निगम कमीश्नर से कई बार मीटिंग रखने के लिए मांग की गई लेकिन उन्होंने यह कह कर टाल दिया कि उनका शिड्यूल काफी बिजी है। आज भी 22 हजार वेंडर्स बिना नगर निगम की फीस दिए काम कर रहे हैं। निगम ने सेक्टर 22 , 35 और 19 में 1500 से 2000 रुपए प्रति वेंडर और अन्य साइट्स पर 500 से लेकर एक हजार रुपए प्रति वेंडर फीस तय की गई थी, जोकि हर महीने की 10 तारीख तक निगम में जमा करवाना था। यदि हम प्रति वेंडर 1000 रुपए फीस लेकर चले तो यह राशि करीब 2 करोड़ रुपए तक पहुंचती है।

जल्द ही टाऊन वेंडिग कमेटी की मीटिंग बुलाई जाऐगी। मीटिंग में चंडीगढ़ व्यापार मंडल और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन को भी बुलाया जाऐगा ताकि वेंडिग साइट्स को तय किया जा सके और साइट्स अलॉट करने पर सबक की सहमति ली जाएगी, जो वेंडर काम कर रहे है और नगर निगम में फीस जमा नही करवा रहे हैं। उन पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनूप गुप्ता, मेयर नगर निगम