डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 06T124303.338

आढ़तियों ने डिप्टी कमिश्नर से की शिकायत, बोले सड़क खाली करवाए मार्केट कमेटी

चंडीगढ़ दिनभर
ऑक्शन प्लेटफॉर्म होने के बावजूद चंद आढ़ती सड़क के बीचोबीच आलू और प्याज उतार देते हैं। ऐसा नहीं है कि उन आढ़तियों को ऑक्शन प्लेटफॉर्म में जगह नहीं मिली हुई है। ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर जगह मिलने के बावजूद आढ़ती मोटी सेल करने के चक्कर में प्लेटफॉर्म के एंट्री गेट के साथ सड़कों पर आलू-प्याज से भरी गाडिय़ा खड़ी कर देते हैं। इससे अन्य आढ़तियों को ऑक्शन प्लेटफार्म तक गाड़ी पहुंचाने में दिक्कत आती है। यह शिकायत किसी एक आढ़ती नहीं, बल्कि 6 आढ़तियों की ओर से डिप्टी कमिश्नर को की गई है और उन आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। वह आढ़ती ऑक्शन प्लेटफार्म पर भी माल बेचते हंै और सड़को पर कब्ज़ा कर दूसरे आढ़तियों को परेशान कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ओपन ऑक्शन प्लेटफार्म पर आढ़तियों को माल बेचने और उतरवाने की परमिशन है लेकिन चंद आढ़ती अन्य आढ़तियों को परेशान करने के इरादे से सड़क को ब्लॉक कर देते है ताकि अन्य आढ़ती समय रहते आलू प्याज़ की गाड़ी ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर न उतार सके। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ब्रिज मोहन ने ऑक्शन प्लेटफार्म के एंट्री गेट और ऑक्शन प्लेटफार्म के इर्दगिर्द बनी सड़क के बीचोबीच गाड़ी खड़े करने और आलू प्याज़ उतारने का विरोध किया है। ब्रिज मोहन के मुताबिक आढ़ती चाहे बड़ा हो या छोटा किसी की मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। जल्द से जल्द उन आढ़तियों को बोला जाएगा कि सड़क पर न तो गाड़ी खड़ी करे और न माल उतारे। ऐसा करने से अन्य आढ़ती परेशान होते हैं। शिकायत का समाधान जल्द एसोसिएशन द्वारा कर दिया जाएगा। मार्केट कमेटी 20 दिनों से लगातार अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। मंडी को लगभग अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap