Untitled design 2

चंडीगढ़ दिनभर :
Deepotsav in Ayodhya 2023: आज दीपोत्सव के उपलक्ष्य में अयोध्या नगरी रोशनी से नहा उठेगी। सजावट ऐसी की गयी है कि मानो देवलोक ही धरा पर उतर आया है। दिए की रौशनी से चमचमाती सड़कें, एक ही रंग में रंगे भवन और मनमोहक लाइटिंग के साथ रामकथा आधारित 15 तोरणद्वार और कई स्वागत द्वार अयोध्या की शोभा बढ़ा रहे हैं।
आज यानी शनिवार को दीपोत्सव में 21 लाख दीये केवल राम की पैड़ी पर जलाने की तैयारी है जोकि एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 3 लाख 60 हजार दिये अतिरिक्त भी जलाएं जाएंगे ताकि दीपमाला लगातार जलती रहे।
शनिवार को शाम होते ही जैसे ही रामलला के दरबार में पहला दीप जलेगा, पूरी अयोध्या जगमग हो उठेगी। भगवान श्रीराम पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पधारेंगे। सीएम योगी व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद सीएम योगी वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इस आयोजन का साक्षी बनने के लिए रामकथा पार्क में करीब पांच हजार अतिथि मौजूद रहेंगे। इस बार सरयू पुल पर ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी 20 मिनट तक होगी। इस पर करीब 80 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap