
चंडीगढ़ दिनभर
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब (भाजयुमों) के प्रदेश अध्यक्ष इंजि. कंवरवीर सिंह टोहरा के नेतृत्व में समूचे पंजाब के 35 जिलों में जिला स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन रक्तदान शिविरों में भाजयुमों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता ने भी रक्तदान किया। इसी कड़ी में भाजयुमों पटियाला के अध्यक्ष निखिल कुमार द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष इंजि. कंवरवीर सिंह टोहरा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
कंवरवीर सिंह टोहरा ने इस अवसर पर बातचीत करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह पंजाब के युवाओं सहित पूरे देश के युवाओं के आदर्श हैं और नौजवानों के दिलों में उनके प्रति अथाह सम्मान है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के लाखों क्रांतिकारियों ने अपना खून बहाया, जिन्हें सच्ची श्रद्धांजली इससे बेहतर और कोई नहीं हो सकती। भगत सिंह का बलिदान ने सभी भारतीयों के लिए दिलों में देशभक्ति की एक अमिट विरासत छोड़ी है, जो हम कभी भुला नहीं सकते। कंवरवीर टोहरा पंजाब में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजऱ धारा 144 लागू होने के बावजूद इन शिविरों में नौजवानों द्वारा पहुँच कर रक्तदान करने के लिए पंजाब के नौजवानों का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इन शिविरों में पहुंचे राज्य भर के युवाओं के हौंसले को मैं सलाम करता हूँ। शहीद भगत सिंह सभी भारतीयों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।
हम उनकी विरासत को हर संभव तरीके से आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि आने वाली पीढिय़ों के दिलों में उनके द्वारा प्रज्वलित देशभक्ति की लौ को बरकरार रखा जा सके। उन्होंने युवाओं से इससे अतुलनीय साहस और वीरता के महत्वपूर्ण सबक सीखने और अपनी व्यक्तिगत प्रगति के साथ-साथ अपने देश के लिए इन गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया।