
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस मुलाकात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर बताया है कि उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान पंजाब की हालिया स्थिति और अन्य राजनीतिक हालातों पर विस्तार से चर्चा की.
बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में पंजाब में कानून व्यवस्था से लेकर तमाम अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्होंने पंजाब में पनप रहे उग्रवाद पर भी चर्चा की. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए पंजाब में अतिवादी ताकतों को पनपने से रोके रखा था. कैप्टन अमरिंदर पंजाब में कांग्रेस पार्टी के स्तंभ की तरह माने जाते थे. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले कांग्रेस ने उन्हें पद से हटा दिया, जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस की स्थापना की थी.