
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ पुलिस के अलावा अन्य डिपर्टमेंट पर सीबीआई द्धारा ही ट्रैप लगाया जाता रहा है। अचानक सोमवार को कोई भी ट्रैप ना लगाने के लिए चर्चा में रहने वाली यूटी विजिलेंस विभ्राग ने आखिरकार रिश्वतखोरी पर नकेल कसते हुए एसटीए के ड्रावइर को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफतार किया गया है। सोमवार को विजिलेंस ने डीएसपी विजिलेंस और इंस्पेक्टर रंजोध सिंह की अगुवाई में 50 हजार की रिश्वत लेते हुए स्टेट ट्रांसपोर्ट अर्थाटी के ड्राइवर को गिरफतार किया है। पकडे गए आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह के रूप में हुई है।
बी-4 व्हीकल को रजिस्टर करवाने के नाम मांगे थे पैसे विजिलेंस के मुताबिक पकडा गया आरोपी बलविंदर बी-4 व्हीकल को रजिस्टर करवाने के नाम पर 50 हजार रूपये मांग रहा था, जिसके बाद शिकायकर्ता आरोपी को पहली किश्त 40 हजार रूपये दे चुका था। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत विजिलेंस को दे दी। जिसके बाद विजिलेंस ने आरोपी को बचे हुए 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड लिया। वहीं अब विजिलेंस आरोपी से पहले लिए हुए 40 हजार के बारे में भी पूछताछ कर रही है।