जिला कांग्रेस

चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ कांग्रेस व जिला कांग्रेस ने शुक्रवार को निगम व केंद्र सरकार के खिलाफ ई-सम्पर्क मनीमाजरा के बाहर, अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और पार्टी के झंडे लेकर पार्किंग घोटाला, पानी की दरों में भारी वृद्धि, ई-संपर्क केंद्रों में सेवा कर लगाना, रिपोर्ट के बावजूद फिऱनी के अंदर पानी का कनेक्शन नहीं देना, शेयरवाईज रजिस्ट्री पर प्रतिबंध, बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी, गैस और दूध की कीमतों में हालिया वृद्धि, बेरोजगारी और बढ़ती मुद्रास्फीति आदि मुद्दों को लेकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। मेन बाजार मनीमाजरा तक रैली निकाली। एचएस लक्की ने कहा महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है बीजेपी सरकार महंगाई को रोकने में विफल साबित हुई है।
बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज सिलेंडर के दाम गरीब के बस से बाहर हो चुके है पानी के दाम, बिजली के दाम दूध के दाम बहुत बढ़ चुके है। जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों ने कहा कि शहर में संपर्क केंद्रों के माध्यम से सेवाओं के नाम पर इस नए शुल्क के कारण चंडीगढ़ के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
पूर्व मेयर सुरिन्द्र सिंह ने कहा कि प्रॉपर्टी की शेयर वाइज रजिस्ट्रेशन को लेकर चंडीगढ़ में प्रॉपटी की खरीद फरोख्त करने पर रोक लगाई हुई है.ऐसे में अफसरों द्वारा तानाशाही की जा रही है. दूसरी ओर लोगों को ऐसे फैसलों से परेशानी हो रही है। वहीं वित्तीय संकट के समय अगर कोई व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी को सेल नहीं कर पाएंगा, तो ऐसे में वो कहां जाएगा। पूर्व मेयर गुरचरण दास काला ने कहा कि चंड़ीगढ़ में विकास कार्य नही हो रहे हैं और लोगों पर टैक्स पर टैक्स लगाया जा रहा है। संजय भजनी ने कहा की लोगों को नोटिस पर नोटिस दिए जा रहे हैं और लोग भाजपा राज से परेशान हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में हुए पार्किंग घोटाले की सीबीआई जांच की मांग और तेज करते हुए 13 मार्च दिन सोमवार को गवर्नर हाउस के घेराव का एलान किया है।

पार्टी अध्यक्ष एच लककी ने कहा जब तक दूध का दूध और पानी का पानी नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर संघर्ष करती रहेगी और सच्चाई को सामने ला कर रहेगी। प्रदर्शन में पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, पार्षद दर्शना रानी, हाफिज अनवारुल हक्क,संजय भजनी,मनोज लुबना,ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा,के आर महाजन,सुशांक भट्ट,राजीव मौदगिल, रवि ठाकुर, रामकुमार, मलकीत सिंह,हीरा,शाम सिंह,बुआ सिंह फ़तेह सिंह,रईस अहमद, राम प्रकाश चौधरी, आर पी शर्मा, समसुदीन, जय प्रकाश चोटाला ,अजेय गुप्ता,सुमन ,राफिकन,जुले लाल,शमीम अहमद,हरीश कुमार,विजय सक्सेना, कमलजीत बिल्ला,रंजोद सिंह,राज कुमार,किशोरी लाल,युवा कांग्रेस नेता पवनदीप,सिंह,सन्नी,बलजिंदर सिंह बल्ली ,गुरजीत जीता,हरदीप सिंह, टोनी,शरू,हरमन, लम्बरदर,गिनदा,लक्की,काला,भूपिंदर भूपी, नरिंदर नंदी, मनोज गर्ग, भजन कौर , पवन फुटेला, ओमलता ,हरभजन मोली, मनीष लाम्बा,आदि शामिल रहे

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap