स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक, स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश एफडी (Amrit Kalash FD) में निवेश के लिए ग्राहकों को और मौका

निवेश करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD एक बेहतर विकल्प माना जाता है. बीते साल जबकि महंगाई चरम पर थी और भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा हुए लोगों पर बोझ बढ़ाया था, तब देश कई बैंकों ने अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर (FD Interest Rate) में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को राहत दी थी. ये सिलसिला अभी भी जारी है और बैंक एफडी पर जोरदार ब्याज दे रहे हैं. इनमें देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की अमृत कलश स्कीम भी शामिल है, जिसमें 7 फीसदी से ज्यादा इंटरेस्ट की पेशकश की जा रही है. ये स्कीम 15 अगस्त 2023 को खत्म हो रही थी, लेकिन एसबीआई ने इस डेडलाइन को बढ़ा दिया है.

31 दिसंबर तक खुलवा सकते हैं अकाउंट


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश एफडी (Amrit Kalash FD) में निवेश के लिए ग्राहकों को और मौका दिया गया है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बैंक ने इस एफडी स्कीम की डेडलाइन को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. अब निवेशक इसमें 31 दिसंबर 2023 तक खाता खुलवा सकेंगे और फायदा उठा सकेंगे. ये SBI की स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap