
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा पंजाब के नए मुख्य सचिव होंगे। वीके जंजुआ 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. जंजुआ को पंजाब लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बनाया जा सकता है। फिलहाल अनुराग वर्मा होम अफेयर्स और जस्टिस के एडिशनल चीफ सक्रेटरी के पद पर तैनात हैं. उनके पास कानूनी और विधायी मामलों, उद्योग और वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और निवेश प्रोत्साहन का अतिरिक्त प्रभार है। वे 1 जुलाई को कार्यभार संभालेंगे। मुख्य सचिव के पद के लिए कई नामों की चर्चा थी लेकिन आखिरकार मुहर अनुराम वर्मा के नाम पर लगी है
इसको लेकर आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। जंजुआ को सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था लेकिन मंजूरी नहीं मिलने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अनुराग वर्मा मुख्यमंत्री भगवंत मान का करीबी माना जाता है। 5 जुलाई 2022 को वीके जंजुआ को पंजाब का मुख्य सचिव बनाया गया था। अनिरुद्ध तिवारी को हटाने जाने के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी. इससे पहले वीके जंजुआ जेल और एडिशनल स्पेशल चीफ सेक्रेटरी इलेक्शन के पद पर तैनात थे।