डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 18T111428.800

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। गिफ्ट और प्राइज का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले 5 आरोपियों को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। साइबर सेल ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान फरीदाबाद और दिल्ली के रहने वाले नवीन, पुनीत सिंह, सूरज, आकाश के रूप में हुई है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से रिमांड पर भेजा गया। रिमांड में इन्होंने गैंग के लीडर का नाम बताया जिसका नाम गोपाल है। पुलिस टीम ने आरोपी गोपाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक डेबिट कार्ड, तीन मोबाइल और सिम कार्ड, दो सौ बरामद किए हैं। साइबर सेल को दी शिकायत में शिकायतकर्ता पूरन सिंह ने बताया कि उसके पास अननोन नंबर से कॉल आई थी। उन्होंने तीन प्राइस का लालच दिया जिसमें आईफोन भी था देने का लालच दिया और बाद में कहा की ऑर्डर प्राइज 670 रुपया जमा करवा दो उसके बाद फिर कहा पैसे जमा करवा दो उसके बाद उनके अकाउंट से कुल 2,20,000 कट गए।

दिल्ली में चला रहा था अवैध कॉल सेंटर
पुलिस जांच में सामने आए की गैंग का लीडर गोपाल दिल्ली में अवैध तरीके से कॉल सेंटर चला रहा था जहां से यह देश के अलग अलग राज्य में लोगों को प्राइज और अन्य सामान का लालच देकर लाख और पीए लोगों से ठग रहा था। पुलिस आरोपी से उस्ताद में जुटी हुई है कि इसने चंडीगढ़ से अलावा और किन-किन राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap