Sector - 16

चंडीगढ़ दिनभर
जनऔषधि केंद्र में कमीशन के चक्कर में जैनरिक दवाओं की जगह अंग्रेजी दवाएं बेचने का मामला सामने आया है। खुलासा तब हुआ जब जीएमएसएच सैक्टर-16 के जन औषधि केंद्र पर बुधवार को भी ब्रांडेड दवा बेचे जाने की शिकायत हुईं। यह शिकायत नयागांव के पास गांव कांसल निवासी परशुराम ने ड्रग इंस्पेक्टर से की है।
परशुराम ने शिकयत में बताया कि सेक्टर-16 स्थित जनऔषधि सेंटर पर जैनरिक दवाओं की जगह ब्रांडेड कंपनी की कफ सिरफ बेची जा रही हैं। बता दें कि जीएमएसएच के जनऔषधि केंद्र में इससे पहले 9 मार्च को भी महंगी और ब्रांडेड दवा बेचे जाने की शिकायत मिली थी। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने जनऔषधि केंद्र में कई खामियां पाते हुए नोटिस भी जारी किया था। जनऔषधि केंद्र के संचालक को 7 दिन के अंदर उस नोटिस का जवाब देना था। अभी उस नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया। इससे पहले एक शिकायत ओर ड्रग्स इंस्पेक्टर को मिल चुकी है। डिपार्टमेंट जनऔषधि केंद्र के संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है। डायरेक्टर हेल्थ सर्विस सुमन सिंह का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जनऔषधि केंद्र के संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकत्र्ता के मुताबिक वह सेक्टर 11 में दवा की महंगी कीमत सुनकर जनऔषधि केंद्र में सस्ती दवा खरीदने आया था। लेकिन यहां तो सेक्टर-11 से भी ज्यादा कीमत पर दवा बेची गई। जन औषधि केंद्र द्वारा कफ सिरप के लिए 100 रूपए लिए गए और उसका बिल भी दिया। जिसे देखकर पता चला कि वह जन औषधि केंद्र के बिल पर ब्रांडेड दवा बेच रहा है। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि दवा लेने जन औषधि केंद्र गया तो वहां जेनरिक दवाओं की जगह ब्राडेंड अंग्रेजी दवा दे दी। जन औषधि केंद्र में काम कर रहे लड़के से बात की तो उसने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।