
चंडीगढ़। देश में ड्रग्स स्मगलरों पर लगाम लगाने के लिए वीरवार को सैक्टर 10 मांउट व्यू होटल में मीटिंग हुई। नॉर्थ रीजन की इंटर-स्टेट मीटिंग में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन ने कहा कि ड्रग से निपटने के लिए राज्य स्तर पर एक वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा। सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ समेत बाकी नार्थ रीजन में भी ड्रग्स बड़ा मुद्दा है। अब एक साथ कई राज्य इससे संयुक्त रुप से निपटेंगे। रणनीति बनाई गई है। वहीं मीटिंग में यह भी बात हुई कि ड्रग से जुड़े केस कोर्ट में अच्छे से प्रोसिक्यूट हों। मीटिंग में तय हुआ कि अगली मीटिंग में जेल अफसरों को भी इस मीटिंग का हिस्सा बनाया जाएगा। राज्यों से आए अफसरों ने अपने वहां ड्रग को लेकर आने वाली समस्याओं को रखा। एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में बच्चों को जागरूक करना, इंस्टीट्यूट्स की जिम्मेदारी तय करना, मेडिकल डिपार्टमेंट और सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट और जेल को भी इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल करने पर बात हुई। उन्होंने कहा कि मीटिंग में एक विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।