
दरगाह शरीफ बाकरपुर में तीन दिवसीय भव्य आयोजन 27 मई से
चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली। न्यू एयरपोर्ट रोड पर स्थित दरगाह शरीफ बाकरपुर में सांई सुरिंदर शाह जी के आशीर्वाद से 27 मई को 13 जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। यह सभी विवाह पूरे रीति-रिवाजों के साथ करवाए जाएंगे। जितनी भी कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा, सभी को घरेलू सामान भी बतौर आशीर्वाद दिया जाएगा। बाकरपुर से मिली जानकारी के अनुसार सांई सुरिंदर शाह जी के आशीर्वाद से इस तरह के आयोजन होते रहते हैं और जरूरतमंदों का पूरा याल रखा जाता है। दरगाह पर तीन दिन तक भव्य आयोजन किए जाएंगे। विवाह के बाद 28 मई को बाकरपुर में ही रक्तदान शिविर का आयोजन कई अस्पताओं की सहायता से किया जाएगा। सांई का मानना है कि अगर आपके दान किए खून से किसी की जान बच सकती है तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने संगत से अपील की है कि वे भारी सं या में आएं और रक्तदान करें क्योंकि इससे बड़ा दान कुछ भी नहीं हो सकता। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें इसके महत्व की जानकारी भी दें।
29 मई को विशाल मेले का आयोजन
दरगाह शरीफ पर 29 मई को भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें संगीतकार दूर-दूर से आकर बाबाजी का गुणगान करेंगे और संगत का मनोरंजन करेंगे। बाबाजी की तरफ से सभी संगत और भक्तजनों से अनुरोध किया है कि वे भी इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाएं और बाबा जी आशीर्वाद भी प्राप्त करें। गौरतलब है कि सांई सुरिंदर शाह जी के लाखों अनुयायी हैं।