अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

पंचकूला । राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने ब्रिलियंस वल्र्ड स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया, जिसका संचालन पंजाब प्रदेश प्रधान सोनिया मनचंदा एवं उपप्रधान आदित्य भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। रंजीता मेहता ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्हें पर्याप्त अवसर ना मिलने के बावजूद भी वह हमेशा आगे रहती हैं। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वह अपने जीवन में पढ़ लिखकर एक लक्ष्य जरूर रखें और उसे हासिल करने के लिए जी जान लड़ा दें। रंजीता मेहता ने राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ओर से लगभग 50 महिलाओं को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शिवानी, रवीना, नेहा, कविता और रितिका ने विशेष सहयोग दिया। ब्रिलियंस वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन श्याम सुंदर बंसल और उनकी धर्मपत्नी अनिता बंसल, सतविंदर कौर सत्ती विशेष तौर पर पहुंचे। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के अध्यक्ष एवं संस्थापिका अंबिका शर्मा ने मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सविता खिंदरी, इंशु बंसल, सुमित कुमार, दिनेश सरदाना, एकम बोपाराय को भी सम्मानित किया गया। रंजीता मेहता ने सोनिया और अदिति को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और अपनी ओर से हर सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान कवित्री सुनीता गर्ग ने अपनी रचनाएं सुनाकर सबका मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap