डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 05T163141.142

चंडीगढ दिनभर
चंडीगढ़ पुलिस के जवानों की लंबी ड्यूटी के दौरान उनमें होने वाले तनाव की स्थिति को कम करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने डीजीपी प्रवीण रंजन के मार्गदर्शन में आर्ट ऑफ लिविंग के साथ एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग यानी एमओयू साइन किया है। एमओयू साइन करने की सेरेमनी सेक्टर 26 पुलिस लाइन के मल्टीपरपस हॉल में आज की गई। कार्यक्रम में चंडीगढ़ पुलिस के आईजीपी राज कुमार सिंह मुख्य अतिथि थे। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों से बातचीत की और बताया कि इस स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम का क्या महत्व है। चंडीगढ़ पुलिस के एसपी हेड क्वार्टर केतन बंसल की ओर से यह एमओयू आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि तथा व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया के चेयरमैन प्रसन्ना प्रभु के साथ किया गया।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 05T163226.840

इस मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के डीआईजी जेल दीपक पुरोहित, एसपी ट्रैफिक मनीषा चौधरी, एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी सिटी मृदुल, आईपीएस अधिकारी श्रुति अरोड़ा व अन्य पुलिसकर्मी तथा आर्ट ऑफ लिविंग के पदाधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान योगा मेडिटेशन तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया। चंडीगढ़ पुलिस के लगभग 125 जवान इसमें शामिल हुए। जानकारी में बताया गया कि इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य पुलिस अफसरों कर्मियों को तनाव और चिंता मुक्त करना और नकारात्मक सोच से बाहर निकाल कर उनकी जिंदगी में खुशी, शांति का माहौल पैदा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap