
7 नवंबर से शुरू होगी अगली प्रक्रिया, जानिये एग्जाम की डेट
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम अगले साल 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा. जिसके एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिस भी उम्मीदवार ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास आज आवेदन का आज आखिरी मौका है. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर देगा. उम्मीदवार आज यानी २० अक्टूबर को आखिरी दिन आईआईएससी बेंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बेंगलुरु ने गेट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए लेट फीस के साथ 20 अक्टूबर का समय दिया था, जो आज खत्म हो रहा है. बिना लेट फीस आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर थी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है उनको एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का एक मौका दिया जाएगा. करेक्शन विंडो का समय 7 नवंबर से 11 नवंबर 2023 तक है.
GATE 2024: आवेदन करने का प्रोसेस
GATE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन लिंक से एक्सेस लेकर वेबसाइट पर GATE के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
उम्मीदवार अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर आदि भरें.
पर्सनल डिटेल्स के साथ-साथ एकेडमिक डिटेल्स भरें.
उम्मीदवार अपनी एक फोटो स्कैन कर अपलोड करें और गाइडलाइन्स के मुताबिक डिजिटल सिग्नेचर भी अपलोड करें.
GATE 2024 की रजिस्ट्रेशन फीस की ऑनलाइन पेमेंट करें.
एक बार एप्लिकेशन फॉर्म में भरी गई डिटेल्स को दोबारा वेरिफाई करें.
आखिर में अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करें.