
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। मदर्स डे के उपलक्ष्य में कुशान प्रोडक्शंस और डांस पे चांस की ओर से रविवार को ‘द यम्मी मम्मी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेक्टर-117 (टीडीआई) स्थित पिरामिड मोहाली में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिसमें केक कटिंग, सभी के लिए उपहार, डीजे, सेल्फी बूथ, लंच, रैंप वॉक, प्रोफेशनल फोटोग्राफी थीं।

कार्यक्रम में करीब 30 महिलाओं और बच्चों हिस्सा लिया और खूब एन्जॉय किया। वहीं, ट्रस्ट वाटर की ओर से करवाए गए लकी ड्रॉ में मंदीप कौर ने आरओ सिस्टम जीता। महिलाओं ने तंबोला के साथ रैंप वॉक भी किया। बता दें कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एंट्री फीस भी रखी गई थी। मेअकप पार्टनर सेवियर फेयर स्किल्स अकेडमी और मीडिया पार्टनर चंडीगढ़ दिनभर समाचार पत्र थे।