आईबी, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस ने इंटरसेप्ट किए गैंगस्टरों के मैसेज

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़ दूसरों को जेल की चारदीवारी से मरवाने की प्लानिंग रचने वाला लारेंस बिश्नोई और उसके गैंग मैबर्स अब खुद खतरे में है। गैंगस्टर नीरज बवाना अब जेल की चारदीवारी से उसके मर्डर की प्लानिंग को रच रहा है। यह अलर्ट खुद आईबी ने भेजा है, जिसके बाद हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की जेलों को अलर्ट पर किया गया है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है, कि गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग इन तीन राज्यों की जेलों में लॉरेंस के गैंगमैबरों के साथ गैगवार कर सकती है। इन तीनों स्टेट के डीजीपी, डीजीपी जेल और जेल प्रबंधनों को हाई अलर्ट पर किया गया है। असल में इंटेलिजेंस ब्यूरों और आईबी की रिपोर्ट के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली की जेलों को अलर्ट पर रखा गया है। तीनों स्टेट के डीजीपी से लेकर जेल प्रबंधनों को भी अलर्ट किया गया है,कि इन तीनों स्टेट की जेलों में अगले कुछ घंटों या दिनों में गैंगवार हो सकता है। इंटेलिजेंस ब्यूरों ने दिल्ली के दाउद कहे जाने वाले नीरज बवाना खुद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मारने की प्लानिंग बना रहा है। जिसके बारें में आईबी की ओर से एक पूरी रिपोर्ट बनाई गई है। दिल्ली के दाऊद कहे जाने वाले नीरज बवाना गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच गैंगवार कभी भी हो सकती है। नीरज बवाना गैंग की ओर से लॉरेंस की गैंग को धमकी तक दी गई है। पिछले दो सप्ताह से स्कैनिंग चल रही थी। इसी में ये बात सामने आई है।
इसके चलते तिहाड़ में सबसे ज्यादा सुरक्षा को बढ़ाया गया है। जब भी लॉरेंस को जेल से बाहर कोई भी फोर्स पूछताछ के लिए लेकर जाती है, तो उसे पूरी सुरक्षा के बीच ले जाने के लिए कहा गया है। आईबी की ओर से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों को भेजे गए इनपुट में बताया गया है। ये गैंगस्टर सोशल मीडिया साइट्स के जरिए एक दूसरे को धमकियां दे रही है। व्हट्सऐप नंबरों की स्कैनिंग हुई है, जिसमें इस प्लानिंग का खुलासा हुआ, लेकिन चौकाने वाली बात यह है, कि इस बारें में अब गैंगस्टरों को भी शक होने लग गया है। ऐसे में अब गैंगस्टरों की ओर से ईमेल्स के जरिए भी प्लानिंग को अंजाम दिया जा रहा है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली की जेलों में मोबाइल को इस्तेमाल किया जाता है ये कोई नई बात नहीं है। पहले भी गैंगस्टर जेलों से मोबाइल इस्तेमाल कर अपने गिरोह को चलाते रहे हैं। लेकिन अब नई बात यह है, कि ईमेल्स पर पूरी प्लानिंग को लिखा जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना या इन दोनोंं गैंग से जुडे गैंगस्टरों को एक दूसरे से अलग अलग रखने के लिए कहा गया है। जिसमें सभी जेलों में अलर्ट कर बताया गया है, कि इन गैंगस्टरों को अलग अलग रखा जाए, वहीं अब जेल प्रबधकों के लिए मुसीबत छिड़ गई है।
हाल ही में एनआईए की ओर से दिल्ली हरियाणा पंजाब से जुड़े कई गैंगस्टर की एक लिस्ट को बनाया गया है। इसमें गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के साथ-साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर और शार्प शूटर का नाम शामिल है। एनआईए की ओर से होम मिनिस्टर को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह गैंगस्टर अगले कुछ समय में आतंकवादी बन सकते हैं। वहीं इनके आतंकवादियों के साथ लिंक रही है। कुछ गैंगस्टर्स पर आतंकवादियों से जुड़े होने के आरोप भी लगे हैं और एनआईए की ओर से इस मसले पर फाइल्स को बनाकर होम मिनिस्ट्री में भेजा गया है। इसमें वह तमाम सबूत दिए गए हैं जिसके चलते ऐसी दूसरे के कुछ गैंगस्टर्स के आतंकवादियों के साथ लिंक हैं।

जग्गू भगवानपुरिया भी खतरे में

एनआईए की रिपोर्ट में कहा गया कि इन गैंगस्टरों समाज पर गहरा असर पड़ रहा है। इनकी ओर से सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले बयानों के चलते युवा प्रभावित हो रहे हैंं। ये गैंगस्टर आतंकवादी बन रहे हैं जिससे देश की सुरक्षा को भी नुकसान पहुंच सकता है। गैंगस्टर नीरज बवाना और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी नई नहीं है पहले भी कई बार यह दोनों आमने सामने हो चुके हैं। इस बार नीरज बवाना गैंग की ओर से पंजाब के रहने वाले जग्गू भगवानपुरिया को लेकर एक नई बात कही गई है। जिसमें उसे जान से मारने को लेकर धमकियां दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap