
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। डिस्ट्रिक क्राइम सेल (डीसीसी) ने सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट के एक व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पत्रकारवार्ता में डीएसपी विकास श्योकंद ने बताया कि सेक्टर-27 में पुलिस ने नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक एक्टिवा पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने रोका तो ये भागने लगे लेकिन पकड़े गए। तीनों युवकों की पहचान रामदरबार फेस 2 के 27 वर्षीय अमित हंस, रामदरबार फेस 1 के 24 वर्षीय अक्षय कुमार और होशियारपुर के 24 वर्षीय सलीम भट्टी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान अमित के पास से एक देसी कट्टा और 1 कारतूस बरामद किया। वहीं अक्षय की तलाशी के दौरान दो कारतूस, एक चाकू और एक पंच मिला।
इसी तरह सलीम की तलाशी के दौरान पुलिस को दो कारतूस, एक लोहे की रॉड और एक कैंची बरामद हुई। इन तीनों के खिलाफ आ र्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि इनका मकसद सेक्टर-26 के किसी व्यापारी से लूट करना था। लेकिन वारदात से पहले ही पकड़े गए। गैंग का मास्टरमाइंड अमित अमेजॉन में डिलीवरी बॉय था। ऐसी ही कई कंपनियों में काम किया। इन तीनों ने मिलकर ही लूट को अंजाम देना था। पुलिस जांच में सामने आया कि इनके खिलाफ बीते 12 जुलाई को स्नैचिंग का मामला भी दर्ज हुआ था।