Untitled design 35

चंडीगढ़ दिनभर: गुजरात पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी में हरियाणा नंबर के एक ट्रक कंटेनर से पंजाब निर्मित अवैध शराब के 600 कार्टन जब्त किए। जब्त शराब की कीमत कंटेनर समेत 70 लाख रुपए है। एसपी प्रवीण कुमार नूनावत ने बताया कि पुलिस ने ट्रक में सवार तस्कर खेमाराम मेघवाल पुत्र नवला राम (24) एवं अमूलख मेघवाल पुत्र नवलाराम (31) निवासी धनाउ जिला बाड़मेर को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के लुधियाना से शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे।

आगे एसपी नूनावत ने बताया अवैध शराब व मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा व सीओ जय प्रकाश अटल की निगरानी में एसएचओ अल्का विश्नोई की टीम द्वारा रविवार को नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बंद बॉडी ट्रक कंटेनर को रुकवा तलाशी में नशे की यह बड़ी खेप पकड़ में आयी।

गौरतलब है वर्ष 2023 में दूधवाखारा पुलिस ने पंजाब व हरियाणा से ट्रकों द्वारा गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब के 2873 कार्टन सहित 5 बड़े व दो छोटे वाहन जप्त कर 8 मुलजिमों गिरफ्तार किया था। 2024 में भी अब तक पंजाब निर्मित शराब के कुल 1000 कार्टन सहित दो बड़े वाहन जब्त कर चार मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap