Press Club Election 2023 2

मनाली : रोहतांग दर्रे सहित समस्त ऊंची चोटियों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। पर्यटन नगरी मनाली में दिन भर बादल छाए रहे। मनाली सहित लाहौल में सुबह धूप खिली लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और ऊंची चोटियों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया। रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम, बारालाचा दर्रों में बर्फ की सफेद परत बिछ गई है। हालांकि मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है लेकिन मौसम के तेवर ऐसे ही रहे तो आवाजाही प्रभावित हो सकती है। वहीं रविवार रात को अटल टनल के साऊथ पोर्टल के समीप धुंधी में हिमस्खलन होने से मनाली-केलांग मार्ग बंद हो गया था, जिसे बी.आर.ओ. ने सोमवार सुबह बहाल कर दिया। पुलिस ने हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए लोगों को रात के समय आवाजाही न करने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap