
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ. सेक्टर-39 थाना पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों दो आरोपियों का ट्रायल कोर्ट में चल रहा था। ट्रायल के दौरान ही दोनों आरोपी फरार हो गए जिसके बाद कोर्ट द्धारा पुलिस को मामलें में आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर केस दर्ज कर गिर तार करने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद थाना-39 की एसएचओं ईरम रिजवी की अगुवाई में एक टीम बनाई गई और दोनों आरोपियों को गिर तार कर लिया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान नयांगाव के रहने वाले नीरज उर्फ चीरू और करण के रूप में हुई है।