
द ललित होटल का मामला: यूएसए मेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार हो चुका है मोहित
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ मोहाली में हो रहे आईपीएल मैचों के चलते चंडीगढ़ के होटल द ललित में आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स रुकी हुई है। इसी होटल में गैंगस्टर दीपक टीनू के साथियों के ठहरे होने की बात जब चंडीगढ़ पुलिस को पता चली तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए। इसके बाद आईटी थाना की टीम ने इंस्पेक्टर रोहताश की अगुवाई में वीरवार रात को ललित होटल में दबिश दी और वहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान बापूधाम के रहने वाले मोहित भारद्वाज, रोहित और हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी नवीन के रूप में हुई। हैरानी की बात है आईटी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सिर्फ 107/51 के तहत कार्रवाई की है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाने वाले शूटर दीपक टीनू के साथी और लॉरेंस का करीबी मोहित भारद्वाज को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि उसने टीनू के कहने पर चंडीगढ़ में मानसा के सीआईए इंचार्ज रहे एसआई प्रीतपाल को मौज करवाई थी। चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने मोहित से यूएसए मेड पिस्टल बरामद की थी। छानबीन के लिए पुलिस उसे तरनतारन भी लेकर गई थी। पुलिस ने चंडीगढ़ के कुछ क्लब मालिकों से भी पूछताछ की थी। मोहित गैंगस्टर और लॉरेंस गैंग के संपत नेहरा का क्लासमेट भी रह चुका है। मोहित पर चंडीगढ़ में पहले से दो केस दर्ज हैं।

खिलाडिय़ों के साथ फोटो खिंचवाने गए थे
एसपी सिंटी मृदुल ने कहा कि पकड़े गए मोहित, रोहित और नवीन ने पूछताछ में बताया कि उन्हें क्रिकेट का शौक है। रॉयल चैलेंजर्स की टीम के साथ फोटो खिंचवाने के लिए होटल में रुके थे। उन्होंने जो डॉक्यूमेंट होटल में जमा करवाए थे सभी सही पाए गए हैं। सिर्फ होटल के बाहर लोगों से मिसबिहेव किया था, जिससे इनपर 107/51 लगाई गई है।