State Animal Husbandry Department

चंडीगढ़। पंजाब के पशु पालन मंत्रीपशु पालनने आज बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा लम्पी स्किन बीमारी से पशुओं के आगामी बचाव के लिए 15 फरवरी, 2023 को शुरू की गई मेगा टीकाकरण मुहिम के तहत राज्य की 25 लाख गायों को वैक्सीन लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसको अब तक 75 प्रतिशत मुकम्मल कर लिया गया है।

यहाँ जारी बयान में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा इस बीमारी से बचाव के लिए 18 लाख 50 हज़ार से अधिक पशुओं को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 300 के करीब वैटरनरी अधिकारियों की भर्ती की गई है और वह अपनी ड्यूटी ज्वांइन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नये भर्ती किये यह अधिकारी 30 अप्रैल, 2023 की निर्धारित समय-सीमा से पहले टीकाकरण मुहिम को पूरा करने में मदद करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य के पशुओं की सेहत संभाल प्रणाली को मज़बूत करने के मकसद के साथ 300 वैटरनरी अधिकारियों के एक और बैच समेत 644 वैटरनरी इंस्पेक्टरों की भर्ती विभाग द्वारा प्रक्रिया अधीन है। इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकास प्रताप ने बताया कि सरकार ने तेलंगाना स्टेट वैटरनरी बायोलॉजीकल एंड रिर्सच इंस्टीट्यूट, हैदराबाद से हवाई जहाज़ के द्वारा गोट पौक्स वैक्सीन की 25 लाख ख़ुराकें मंगवाईं हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले साल की भयानक और गंभीर स्थिति, जब राज्य में पड़ोसी राज्यों से फैली इस बीमारी के कारण पशु धन का भारी नुकसान हुआ था, को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार ने पहले ही प्रभावी रणनीति बनायी है जिससे इस बीमारी से राज्य में पशुओं की आबादी को प्रभावित होने से बचाना यकीनी बनाया जा सके।

श्री विकास प्रताप ने बताया कि यह टीका गायों को बिल्कुल मुफ़्त लगाया जा रहा है और घर-घर जाकर टीके लगाए जा रहे हैं। इसी तरह टीके की योग्य संभाल हेतु कोल्ड चेन बरकरार रखने की तरफ विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि मेगा टीकाकरण मुहिम को पूरा करने के लिए पशु पालन विभाग की 773 टीमें तैनात की गई और रोज़मर्रा का 40,000 ख़ुराकें लगाने का लक्ष्य निश्चित किया गया जिसको सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया है। उन्होंने चल रही टीकाकरण मुहिम पर संतोष जताया जिसके अंतर्गत लगभग 18.50 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने इस टीकाकरण मुहिम के दौरान सहयोग के लिए राज्य के किसानों का भी धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap