ऑनलाइन टिकट खरीद पीएम मोदी बने पहले पैसेंजर

चंडीगढ़ दिनभर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे देश की पहली सेमी-हाईस्पीड रीजनल रेल रैपिडएक्स को साहिबाबाद स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी खुद ऑनलाइन टिकट खरीदकर इस ट्रेन के पहले यात्री बनेंगे। ट्रेन में मोदी के साथ स्कूली बच्चे भी सवार होंगे इसके मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर जाने के लिए अभी से महिलाएं और लोगों की कतार लगी हुई है। सभी की चेकिंग करने के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है।
वसुंधरा में प्रधानमंत्रीकी जनसभा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। काफी संख्या में लोग जनसभा स्थल पर पहुंच रहे हैं , यहाँ पीएम मोदी को सुनने के लिए लोग बहुत उत्सुक हैं। रैपिडएक्स ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। कुल छह कोच की प्रत्येक ट्रेन में एक कोच प्रीमियम श्रेणी का रहेगा। जिसका किराया स्टैंडर्ड कोच से दोगुना निर्धारित किया गया है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है ट्रेन में प्रीमियम कोच लगाए जाने का उद्देशय ऐसे यात्रियों को रैपिडएक्स ट्रेन का सफर करने में दिलचस्पी पैदा करना है जो अपनी खुद की गाड़ी से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। उन सबको रैपिडएक्स ट्रेन में एक कार जैसी यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा। प्रीमियम कोच में अपना सामान रखने की पर्याप्त जगह और आरामदायक रिक्रलाइनर सीटें भी मिलेंगी। इसके अलावा कोच की खिड़की से आने वाली धूप और रोशनी को रोकने के लिए ब्लैक स्क्रीन लगाने का विकल्प भी मिलेगा। यात्री कार जैसी यात्रा को कार से कम खर्च पर कर पाएंगे।
अधिकारियों ने बताया रैपिडएक्स ट्रेन में बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं की सहूलियत का भी खास ख्याल रखा गया है। महिलाओं के लिए अलग से कोच के साथ स्टेशनों पर बेबी फीडिंग रूम भी बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी स्टेशनों पर टॉयलेटस भी बनाए गए हैं। इनका निशुल्क उपयोग किया जा सकेगा। मेट्रो स्टेशनों पर अभी यात्रियों को पानी खरीदना पड़ता है जबकि रैपिडएक्स स्टेशनों पर आरओ मशीन लगी होंगी, जहाँ यात्रियों को पानी नि:शुल्क मिलेगा।
राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने साहिबाबाद से दुहाई तक का किराया स्टैंडर्ड क्लास में 50 रुपये और प्रीमियम में 100 रुपये रखा है। जून, 2025 तक पूरे कॉरिडोर पर सफर शुरू हो जायेगा। प्राथमिकता खंड पर ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा होगी। बाद में, 160 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
ये सभी ट्रेनें ‘नमो भारतÓ के नाम से जानी जाएंगी। 30,274 करोड़ रुपये की इस परियोजना का विस्तार दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक होगा। मेरठ-दिल्ली के बीच नमो भारत में केवल 55-60 मिनट लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap