
गुरदासपुर में रजिस्टर टवेरा के नाम पर चल रही थी वैन
चंडीगढ़ दिनभर
फर्जी नंबर पर दौड़ रही एंबुलेंस (पीबी06एच2853) संबंधी खबर बुधवार शाम को चंडीगढ़ दिनभर में प्रकाशित होने पर शहर की पुलिस सक्रिय हो गई। एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशानिर्देशों पर एसपी सिटी मृदुल ने शहर में नाके लगाने के आदेश दे दिए। इसी दौरान सेक्टर-56 से फर्जी नंबर वाली एंबुलेंस गुजर रही थी जिसे चालक समेत पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को सेक्टर-39 थाने में बंद कर दिया। मामला काफी पेचीदा है और पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है। इसके लिए पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ दिनभर ने खुलासा किया था कि गुरदासपुर में रजिस्टर टवेरा गाड़ी का चंडीगढ़ में दुरुपयोग हो रहा है। उस नंबर की प्लेट लगाकर शहर में एंबुलेंस वैन चल रही है।
जिन सवालों पर हो सकती है पूछताछ
- उसने एंबुलेंस पर टवेरा का नंबर क्यों लगाया?
- क्या वह एंबुलेंस का मालिक है या बतौर ड्राइवर काम कर रहा था?
- अगर एंबुलेंस पुरानी है तो उसका पिछला मालिक कौन था। पुलिस पुराने मालिकों तक भी पहुंचेगी?
- यह एंबुलेंस वैन किस नाम से रजिस्टर है और वो नंबर किसके नाम पर है, उसका पता लगाया जाएगा?
- गाड़ी के इंजन नंबर और चेसिस नंबर से यह सारी डिटेल हासिल की जाएगी?
- आज तक यह वैन कितनी बार बिक चुकी है और किस किस ने खरीद है यह भी पता लगाया जाएगा?
- इन सभी सवालों का जवाब मिलते ही पुलिस के हाथ वो गुत्थी लग सकती है जिससे बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है।