
चंडीगढ़ दिनभर : पंचकूला
ब्रह्माकुमारीज द्वारा पंचकूला में नये भवन निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भवननिर्माण का शिलान्यास किया। पूंडरी के एमएलए रणधीर गोलन, महापौर कुलभूषण गोयल , पूर्व डीजीपी मिश्र, मोतिया ग्रुप के डायरेक्टर एलसी मित्तल, ऐडीजी (सीआईडी) अलोक मित्तल तथा अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख और यूरोपियन निदेशक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने कहा कि यह योग भवन न केवल पंचकूला के लोगो के लिए अपितु पूरे भारत और विश्व में शांति और सहयोग का पाठ पढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगा। दुखी अशांत आत्माएं यहां आकर मेडिटेशन का लाभ उठा कर विकारों से मुक्ति और देवी जीवन जीने की प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगी।
जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य की लालच और हिंसक वृत्ति ने प्रकृति के पांचों तत्वों को प्रदूषित कर दिया है, और फिर से नये और स्वर्णिम भविष्य जिसमें न कोई दु:खी होगाएन बीमारी होगी और न ही गरीबी होगी, ऐसी संकल्पना को साकार करने में यह ब्रह्माकुमारीज संस्थान लगे हुए हैं और यह नया भवन भी इसी महान लक्ष्य के लिए सब को प्रेरणा देगा। जस्टिस दया चौधरी ने नारी सशक्तिकरण पर अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि कैसे ब्रह्मकुमारीज संस्थाएं नारी को आगे रख इसका व्यवहारिक और प्रत्यक्ष प्रमाण पूरे विश्व में अपनी सेवाओं द्वारा प्रस्तुत कर रही है।