चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। करोड़ों रुपए खर्च कर सेक्टर-30ए के मकान नंबर 365-66 के सामने नया पार्क बनाया जा रहा है। करीब 32 लाख रुपए के तो पौधो व बेंच ही लगने हैं। अच्छा है, लोगों के घूमने फिरने के लिए नई जगह बनेगी। लेकिन उन पुराने पार्कों का क्या जिनकी हालत खस्ता है। ज्यादातर नेबरहुड पार्क तो पार्किंग बन चुके हैं। हालांकि इन पार्कों के मेंटेनेंस के लिए लाखों रुपए हर महीने खर्च हो रहे हैं लेकिन कैसी देखभाल हो रही है, हम आपको तस्वीरों में दिखाएंगे। फिलहाल निगम का हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट मालियों की कमी से भी जूझ रहा है। करीब 850 पद खाली हैं। हर पार्क के हिसाब से देखा जाए तो एक माली भी हिस्से नहीं आता। इसलिए हमारी कमिश्नर साहिब से गुजारिश है कि पहले पुराने पार्कों की हालत सुधार लो। मालियों की भर्ती कर लो। नए पार्क फिर बना लेना। ऐसी भी क्या जल्दी है। कहीं ऐसा न हो कि कुछ समय बाद नए पार्क भी पार्किंग बन जाएं?
सेक्टर-30 में नए पार्क की चारदीवारी हो रही तैयार
सेक्टर-45 के पार्क को लोगों ने बनाया पाॢर्कंग