
चंडीगढ़ दिनभर। कालका (टीएस गुजराल). दर्शन अकादमी कालका एक ऐसी शिक्षा अकादमी है जहाँ बच्चों को स्कूली शिक्षा तो दी जाती है. इसी के साथ ही हर वर्ग से स्नेह, मानवता की सेवा और मानवता का संदेश भी दिया जाता है, जहाँ जरुरतमंदों की सहायता भी की जाती है. इसी मार्ग श्रृंखला का अनुसरण करते हुए दर्शन अकादमी कालका ने निस्वार्थ सेवा सप्ताह मनाया । कार्यक्रम के तहत आज दर्शन अकादमी कालका के छात्रों और शिक्षकों ने प्रधानाचार्य प्रीति सिंह के नेतृत्व में शहर कालका के सरकारी चिकित्सा केंद्र और बाल भवन जाकर जरूरतमंद और अस्वस्थ बच्चों व महिलाओं को फल बांटे । प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधि बच्चों में निस्वार्थ सेवा की भावना को पैदा करती और बढ़ाती है। विद्यालय इस प्रकार की गतिविधियों में हमेशा आगे रहता है।