पंचकूला के बिजनेसमैन के घर चलवानी थी गोलियां
चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अलग-अलग मामलों में इस समय जेल में बंद हैं, लेकिन अभी भी बाहर से उसकी गैंग को ऑपरेट किया जा रहा है। अब इस काम में गोल्डी बराड के बाद लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई भी पूरी तरह से शामिल हो गया है। एसटीएफ हरियाणा की इन्वेस्टिगेशन के अंदर लॉरेंस और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसमें सामने आया है कि लॉरेंस की गैंग को गोल्डी के अलावा अनमोल बिश्नोई ऑपरेट कर रहा है। यूके से वह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है। अब बड़ी बात सामने आई है कि पिछले 40 दिनों के दौरान अनमोल बिश्नोई ने यूके से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के 9 व्यापारियों को फिरौती के लिए कॉल की गई है। फिरौती की कॉल करने के बाद अंबाला से आम आदमी पार्टी के पार्षद मक्खन सिंह लुबाना के घर पर गोलियां भी चलवाई गई। ऐसे में अब अगले कुछ दिनों में मोगा और पंचकूला के बिजनेसमैन रघुबीर चौधरी के घर पर गोलियां चलाने की प्लानिंग थी। इससे पहले ही साहिल खरौड उर्फ प्रजापति और कृष्ण कुमार उर्फ लवली राजपूत को गिर तार किया गया है। एसटीएफ हरियाणा की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले करीब दो महीनों से टारगेट किलिंग पर काम कर रहा है। इसके चलते अनमोल बिश्नोई के इशारे पर ही हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलग-अलग जिलों में व्यापारियों को फिरौती के लिए कॉल की जा रही है। कॉल करने बाद सभी लोगों ने मामला दर्ज करवाया।
गोल्डी बराड़ अंडर ग्राउंड और अनमोल बिश्नोई चला रहा गैंग
एसटीएफ हरियाणा डीआईजी सिमरदीप सिंह ने बताया कि एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार की टीम ने इन दोनों आरोपियों (साहिल खरौड और लवली राजपूत) को पकड़ा है। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। इसके बाद इनसे पूछताछ की जा रही है। इसमें सामने आया है कि गोल्डी बराड़ को पकडऩे के लिए देश की अलग अलग एजेंसियों की ओर से कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में गोल्डी अंडर ग्राउंड हो गया है, लिहाजा अब लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को उसका भाई अनमोल बिश्नोई ऑपरेट कर रहा है। वो विदेश में बैठकर यहां के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहा है।
50-50 लाख रुपए मांगी थी फिरौती
अनमोल के कहने पर पिछले 40 दिनों के दौरान 9 कारोबारियों की लिस्ट बनाकर प्रत्येक को 50- 50 लाख रुपए की फिरौती देने के लिए कहा गया था। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से रोहतक, गुहाना, कुरूक्षेत्र, पेहवा, अंबाला सेक्टर-9, पंचकूला, कैथल, सोनीपत के साथ-साथ एनसीआर और दिल्ली के चार कारोबारियों को फिरौती के लिए कॉल किया था। इन सभी मामलों में एसटीएफ हरियाणा की एक स्पेशल टीम काम कर रही है। इसके चलते इन दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है। वहीं पुलिस ने अनमोल के कुछ मैसेज भी इंटरसेप्ट किए हैं। जिसके आधार पर इस गैंग के बाकी मैंबरों का भी पता करने की कोशिश की जा रही है।