Untitled design 33

चंडीगढ़ दिनभर: अमरीका में आये बर्फीले तूफान के कारण 83 लोगों की मौत हो गयी और तकरीबन 342 उड़ानें रद्द करनी पड़ गयी हैं। कुछ राज्यों में तापमान माइनस 34 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे है। उत्तर में मोंटाना से लेकर दक्षिण पूर्व में फ्लोरिडा तक हड्डियां जमा देने वाली सर्दी से पानी की पाइप लाइन फट गयी हैं और बर्फबारी के चलते बिजली व्यवस्था पर भयावह असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते लाखों अमरीकी पानी और बिजली के बिना रहने को मजबूर हो गए हैं। इस तूफ़ान के चलते पूरे अमरीका में अब तक 83 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। हालांकि सर्दी के हालात पिछले से कम रहने की उम्मीद जताई गई है। सबसे अधिक मौतें टेनेसी में दर्ज की गई हैं, यहां अब तक 17 मौतें हुई हैं। सर्दी के भीषण हालतों को देखते हुए ओरेगॉन के गवर्नर ने आपातकाल घोषित कर दिया है। यहां तूफान के हालातों के चलते पेड़ गिर गए हैं, बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो गई है और कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है।
आशंका जाहिर की गई है कि आगे भी तापमान गिरा तो यह फ्रास्टबाइट और हाइपोथर्मिया के जानलेवा हालात पैदा कर सकता है। हाइपोथर्मिया तब होता है जब शरीर में संचित ऊर्जा ठंड से लड़ने में खत्म हो जाती है और शरीर का तापमान गिर जाता है। जो लोग लंबे समय तक ठण्ड में बाहर रहते हैं, उनको विशेष तौर पर इसका जोखिम होता है। वहीं, फ्रास्टबाइट वह हालात हैं जब कुछ ही देर में खुली त्वचा के बाहरी ठंडी हवा के संपर्क में आने पर वहां जलन और जख्म की आशंक बनी रहती है।
मिसौरी और कंसास में तापमान माइनस 26 डिग्री सेल्सियस और कनाडा की सीमा से लगते उत्तरी मैदानी राज्यों में तापमान माइनस 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। अमरीका के अधिकांश भागों में इन दिनों 2 से 10 इंच तक बर्फ गिर रही है, जबकि इंडियाना जैसे राज्य के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को 32 इंच तक बर्फ गिरी। राहत की बात ये है कि रविवार को देश के मध्य भाग में तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। सोमवार तक आर्कटिक ब्लास्ट पूर्व की ओर तथा मध्य-अटलांटिक क्षेत्र में स्थानांतरित हो जाएगा।

अमरीका में इस भीशाल बर्फ़बारी और तूफ़ान के चलते 342 उड़ानें रद्द रहीं और 570 उड़ानों में देर हुई। गौरतलब है कि इस सप्ताह में अमरीका में 10 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap