
सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट हॉस्पिटल (GMCH) में करीब 240 पोस्ट ग्रेजुएट जूनियर रेजिडेंट (PG JR) डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते ओपीडी (ऑपरेशन थिएटर) और वार्ड की सेवाएं बंद हो गई हैं। सिर्फ इमरजेंसी मामलों में ही सेवाएं जारी हैं, जिससे मरीजों के लिए इलाज का संकट पैदा हो गया है।
जूनियर डॉक्टरों के काम बंद करने से हालात और भी बिगड़ गए हैं, जिसके चलते सीनियर रेजिडेंट की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण सीनियर रेजिडेंट और कंसल्टेंट वैध कामों का दायित्व संभाल रहे हैं, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण उनको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जूनियर डॉक्टरों और चंडीगढ़ प्रशासन के बीच पहले भी कई बार बैठकें हुई हैं, लेकिन चंडीगढ़ में अप्रैल से केंद्रीय वेतनमान लागू होने के बाद भी उन्हें अभी तक नहीं मिला है।
GMCH-32 के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. उमंग गाबा ने बताया कि प्रशासन ने कई बार आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मजबूरी में उन्हें हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है। हड़ताल को समाप्त करने की तिथि की तय होने के बाद ही वे वापस अपने काम पर लौट सकेंगे।
GMCH-32 की डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रोफेसर जसविंदर कौर ने डॉक्टर्स को हड़ताल से वापस आने की अपील की है और सीनियर रेजिडेंट और कंसल्टेंट को इस समय काम पर लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी दर्ज कराया है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।