
राहुल ने अंबाला से चंडीगढ़ तक करीब 50 किमी का सफर ट्रक में किया
चंडीगढ़ दिनभर
अम्बाला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार रात अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी ट्रक के सवारी की। इस बीच राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर्स से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। राहुल गांधी की यह ट्रक यात्रा उनके शिमला जाने के दौरान हुई बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शिमला में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं। सोनिया इन दिनों शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस में रह रही हैं। राहुल गांधी भी सोनिया गांधी से मिलने शिमला पहुंचे हैं।
इस बीच राहुल ने अंबाला से चंडीगढ़ तक करीब 50 किमी का सफर ट्रक में तय किया। वे इस दौरान ड्राइवर के पास बैठे नज़र आये और एक स्थान पर उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से लम्बी बातचीत भी की। कांग्रेस ने राहुल गांधी के ट्रक यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा कि जननायक राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे। भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल जी ने किया।