डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 19T133226.255

पंजाब यूनिवर्सिटी में झंकार का पहला दिन

पंजाब यूनिवर्सिटी में तीन साल बाद हो रहे झंकार फेस्ट का आगाज मंगलवार को हिमाचली नाटी से हुआ। फेस्ट में देश के विभिन्न राज्यों के कॉलेज अपने प्रदेश की संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे। फेस्ट के पहले दिन हिमाचली लोक नृत्य नाटी देखने को मिला। साहिल का लाइव बैंड परफॉर्मेंस सुनने को मिला। शाम होते ही पूरी पंजाब यूनिवर्सिटी गायक एसी भारद्वाज के हिमाचली लोक गीतों से गूंज उठा।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 19T133153.010


पीयू कैंपस में स्टूडेंट काउंसिल की ओर से करवाए जा रहे फेस्ट में स्टूडेंट पढ़ाई के बीच एक्स्ट्राकल्चर्ल एक्टिवीटी में हिस्सा लेते दिखाई दिए। कैंपस के स्टूडेंट काउंसिल के प्रधान आयुष खटकड़ ने बताया कि झंकार फेस्ट को लेकर टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों में अलग उत्साह देखने को मिलता है। बता दें कि झंकार फेस्ट 1975 से पीयू परिसर में आयोजित किया जा रहा है। यह उत्सव छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों में अपने कौशल का पता लगाने और विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। फेस्ट में हुए आओ झूमें प्रोग्राम देखने के लिए सैकड़ो छात्र पहुंचे। प्रोग्राम में बीटबॉक्सिंग को बहुत सरहाया गया। बीट बाक्सिंग करने आए अंतरिक्ष ने कहा कि किसी भी कौशल की तरह, बीटबॉक्सिंग में बहुत अधिक अभ्यास की आवश्यकता होती है । यह उन लोगों के लिए स्वाभाविक रूप से थोड़ा अधिक हो सकता है जो ड्रमबीट बनाने के बुनियादी सिद्धांतों को समझते हैं लेकिन पर्याप्त समर्पण के साथ कोई भी बीटबॉक्स सीख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap