
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते अमृतसर के सठियाला में जरनैल सिंह कत्ल मामले में 10 आरोपियों में से बबींहा ग्रुप के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार लिया है। गैंगस्टर की पहचान गुरवीर ङ्क्षसह उर्फ गुरी के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एजीटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बबींहा गु्रप के गैंगस्टर गुरी को गिर तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने एक पिस्टल .32 बोर और एक कार, 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी गुरी मृतक जरनैल सिंह की हत्या में शामिल था, जिसे 24 मई को चार हथियारबंद लोगों ने मार डाला था। डीजीपी ने कहा कि गुरवीर ने जरनैल को खत्म करने के लिए मनप्रीत सिंह उर्फ मुन्न (वर्तमान पुर्तगाल में) और बलविंदर सिंह उर्फ डोनी के साथ मिलकर साजिश रची थी।
गुरी ने हत्याकांड में शामिल शूटरों से भी मुलाकात की और उन्हें हथियार मुहैया करवाए। मनप्रीत मुन्न कोई और नहीं, फरार गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घनशामपुरिया का भाई है। वहीं डीजीपी ने कहा कि अब जारी की गई लिस्ट में से 9 गैंगस्टर जो फरार चल रहे है उन्हे भी जल्द ही गिर तार कर लिया जाएगा। उनकी तालाश में पंजाब की कई टीमें लगी हुई है। और उनके रिश्तेदार व दोस्तों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। डीजीपी ने कहा कि पकड़े गए गैंगस्टर गुरवीर ङ्क्षसह उर्फ गुरी ने पूछताछ के दौरान जरनैल सिंह की हत्या में शामिल 7 गैंगस्टरों के नाम बताए हैं। जिनमें गगनदीप सिंह उर्फ दद्दी, जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला, जोबन, गुरमेज सिंह, मनजीत महल व दो अज्ञात शामिल हैं। वहीं एजीटीफ के एआईजी