
मंगलवार को चंडीगढ़ के DAV कॉलेज के बाहर HSA पार्टी के तकरीबन 100 स्टूडेंटों ने धरना दिया। हंगामे की वजह पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए इलेक्शन से पहले एक विद्यार्थी को स्पेशल एडमिशन देने का कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया गया।
HSA पार्टी के पूर्व वॉइस प्रेजिडेंट रूबल संधू ने बताया की पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए इलेक्शन से पहले 26 तारिक को प्रथम जो अब SOI और ABVP पार्टी से संयुक्त सचिव है उसे कॉलेज में एडमिशन दिया गया। जिसकी पर्सेंटेज 57% थी और कई ऐसे स्टूडेंट है जिनकी पर्सेंटेज ज्यादा थी लेकिन उनको एडमिशन नहीं दी गयी और यह कहा गया की एडमिशन की डेट निकल गई है। इसी को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे है।
प्रदर्शन उग्र होते हुए गेट से कॉलेज के अंदर तक चला गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है।
इस खबर से जुडी और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।