डॉ. तरूण प्रसाद 2023 09 08T133239.846

चंडीगढ़ की सेक्टर 26 में स्थित मंडी को सेक्टर 39 में बनी अनाज मंडी में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परियोजना के तहत सेक्टर 39 में अनाज मंडी का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें 92 SCO बनाकर इन्हें नीलामी के बाजार में पेश किया जाएगा।

इन SCO की शुरुआती कीमत करीब 3.7 करोड़ रुपए के आसपास होगी और उनका साइज 120 वर्ग गज का होगा। सेक्टर 39 की अनाज मंडी में बनने वाले SCO की नीलामी चंडीगढ़ एस्टेट नियम 2007 के तहत की जाएगी।

इस प्रक्रिया में सेक्टर 26 में मौजूद लाइसेंसधारकों को प्राथमिकता दी जाएगी, और वहां पर करीब 170 लाइसेंस जारी दुकानदारों में से 30 दुकानदार अनाज का व्यापार करते हैं, बाकी फल और सब्जियों के व्यापारी हैं।

सेक्टर 39 की मंडी के एक्सटेंशन के साथ, चंडीगढ़ में पानी की सप्लाई की जाने वाली दो पाइप लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए होगी। यह पाइपलाइन 1980 से उपयोग में आ रही है और इसमें मंडी की तरफ 45 फीट और मलोया और वाटर वर्क्स की तरफ करीब 15 फीट पाइपलाइन को बदला जाएगा।

सेक्टर 39 की मंडी का विस्तार स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है, और इसका संशोधित ले आउट प्लान चीफ आर्किटेक्ट को भेज दिया गया है। लेकिन शहर में पानी की सप्लाई नगर निगम के द्वारा की जाती है, इसलिए स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड यह काम नगर निगम के सुपरविजन में करेगा।

इस परियोजना के माध्यम से, चंडीगढ़ में अनाज और खाद्य सामग्री के व्यापार को सुधारा जाएगा और बाजार की अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही, शहर की पानी सप्लाई के लिए भी मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉडर्नाइज किया जा रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap