डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 04T110157.373

6 अप्रैल से शुरु होगा ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023’, मीडिया से रूबरू हुए क्रिकेट एसोसिएशन एवं पुलिस

चंडीगढ़ दिनभर
युवाओं में क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ाने और उन्हें नशे तथा अपराधिक गतिविधियों से दूरी बनाये रखने की दिशा में यूटी क्रिकेट एसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन करने जा रहा है।
हनुमान जयंती की पावन बेला 6 अप्रैल से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 238 टीमें भाग ले रही है। पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक महामहिम बनवारी लाल पुरोहित भाग ले रहे टीमों की उपस्थिति में क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16 में टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगें। इन टीमों का रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ पुलिस की शहर भर की समस्त 110 पुलिस बीट बॉक्स के माध्यम से हुआ है। इस टूर्नामेंट में शहर के 14 से 18 आयु वर्ष के लगभग 2800 युवा प्लेयर्स भाग ले रहें हैं। टूर्नामेंट को चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग, शिक्षा विभाग और समाजिक कल्याण विभाग तथा चंडीगढ़ नगर निगम का समर्थन प्राप्त है। आयोजकों इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लि का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवायेंगें। इस टूर्नामेंट के प्रयोजन एलेंजर्स, टायनोर, आईसीआईसीआई बैंक और मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर हैं।
चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि यह अनूठी पहल सभी के हित में है। सबसे पहले उन गली, कालोनियों और सेक्टरों के बच्चों के लिये जिन्हें अपनी क्रिकेटिंग प्रतिभा दिखाने को बेहतरीन मौका मिल रहा है। यूटीसीए की भी नजर ऐसी प्रतिभाओं को तराशने में रहेगी जिससे की वे बीसीसीआई के राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सकेंगें। संजय टंडन ने बताया कि यूटीसीए के चयनकर्ताओं का समूचा पैनल हर मैच को देखेगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को टूर्नामेंट के बाद मेंटोर करेगा। उन्होंनें बताया कि यह पहल शहर को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत की गई है जिसमें यूटीसीए और चंडीगढ़ पुलिस व प्रशासन का प्रयास रहेगा कि नशे के चंगुल में आ रहे युवाओं को खेल के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान की जाये।
उन्होंनें बताया कि इस टूर्नामेंट को वार्षिक आयोजन बनाया जायेगा और इन उभरते हुये खिलाडिय़ों को क्रिकेट से जुड़े रहने के लिये क्रिकेट किट भेंट स्वरुप दे जा रही है। टूर्नामेंट में भाग ले रहे प्रत्येक खिलाड़ी को टी शर्ट, कैप, लोअर के साथ साथ क्रिकेट बेट, जूते, गिल्लियां और गेंदें निशुल्क दी जा रही है जिससे की वे टूर्नामेंट के बाद भी अपनी प्रेक्टिस जारी रखें। चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन का प्रतिनिधित्व कर रही एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि युवा समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं इसलिये चंडीगढ़ पुलिस ने भी 14 से 18 वर्ष के युवाओं को लक्षित कर उनको खेल के प्रति सजग करने का प्रयास किया है। उन्होनें बताया कि यकिनन ही यह प्रयास शहर की छोटी छोटी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सार्थक सिद्ध होगा।
टूर्नामेंट नॉक आउट आधार पर खेला जायेगा जिसमें प्रत्येक पारी में दस-दस ओवर्स होंगे । फाइनल 23 अप्रैल को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शहर के दस विभिन्न प्लेग्राउंड – पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक), डीएवी स्कूल, सेक्टर 8, आर्किटेक्ट कॉलेज, जीएमएसएसएस सेक्टर 32, 40, 19, 35, 26, पुलिस लाइन, सेक्टर 26, में खेले जाएंगे। प्रत्येक दिन चार मैच आयोजित होगें जिसमें दो मैच सुबह छह बजे से और दो शाम को तीन बजे से शुरु होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap