चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। बीते शनिवार से लगातार तीन दिनों की भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया तो वहीं कई जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, जिन्हें भरना अब एमसी के कर्मचारियों के चुनौती होगी। क्योंकि कई मुख्य सड़कें हैं, जहां बड़े गड्ढे हो गए। बता दें कि खुड्डा अलीशेर से कैंबवाला की तरफ जाने वाली सड़क को काफी नुकसान हुआ है। वहां पर अस्थायी तौर पर बेरिकेडिंग की गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि उस रास्ते का इस्तेमाल न करें, क्योंकि हादसा हो सकता है। भारी बारिश की वजह से शहर की सड़कों व पुलों को हुए नुकसान की प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने मंगलवार को समीक्षा की।
उन्होंने सभी विभागों से विस्तृत रिपोर्ट ली। प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से बताया गया कि कुल 16 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिनमें से आठ को ठीक कर आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, जबकि अलग-अलग स्थानों पर 8 सड़कें अभी भी क्षतिग्रस्त हैं, जिन्हें एक हफ्ते के अंदर ठीक कर लिया जाएगा। नगर निगम की तरफ से बताया गया कि सड़कों को ठीक करने, रोड गलियों को साफ करने, मलबा को हटाने आदि का काम जारी है।