डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 20T103428.670

0001 बीटल कार से व्यक्तियों को कुचलने का मामला

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। धनास मार्बल मार्केट के पास तेज रफ्तार बेतहाशा तेज गाड़ी चलाते हुए लोगों को कुचल दिया गया था, जिसमें से 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 4 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे। विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गाड़ी में जो एक लड़का और लड़की थे, वह मौके से फऱार हो गए और उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी। आम आदमी पार्टी पार्षद रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में हज़ारों लोगों ने कल धरना दिया और आज सुबह यह भी धरने पर बैठे रहे। आम आदमी पार्टी की ये माँग थी के दोषी लड़के को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए और मृतक परिवारों को उचित मुआवज़ा चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दिया जाए। पुलिस प्रशासन और डीसी से अनुरोध पर आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग, पार्षद रामचंद्र, योगेश ढिंगरा, नेता संदीप और मृतक परिवारों के लोग एसडीएम सेंट्रल संयम गर्ग को मिले और ज्ञापन दिया। मृतक के परिवारों को कम से कम 5 लाख रुपए प्रति परिवार मुआवज़ा देने की बात कही गई।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 20T103555.836

मृतक के परिजनों को मिले मुआवजा, यूटी पुलिस ने प्रशासन को लिखा पत्र
चंडीगढ़।
वीआईपी नंबर की बीटल कार से हुए हादसे में मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग गई है। बता दें कि बुधवार को धनास स्थिति चार मंजिला के पास तेज रफ्तार बीटल कार (पीबी23जे0001) ने सात लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक महिला की उसी दिन मौत हो गई थी। बाकि दो व्यक्तियों ने हादसे के अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया था। चार लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से फाइल तैयार कर प्रशासन को भेेज दी गई है। बता दें कि पुलिस कार चलाने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap