‘गॉडफादर’ और ‘स्कारफेस’ जैसी फिल्मों के दिग्गज एक्टर अल पचीनो चौथी बार पिता बने हैं। उनकी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह ने बेटे को जन्म दिया है। 83 साल के अल पचीनो अप्रैल 2022 से 29 साल की नूर को डेट कर रहे हैं। अल पचीनो की पहले से तीन संतान है। सबसे बड़ी बेटी 33 साल की है।
83 साल की उम्र में पिता बने अल पचीनो, 29 साल की गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म, ये रखा है नाम
हाइलाइट्स
चौथी बार पिता बने हैं ‘गॉडफादर’ फेम अल पचीनो, गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह ने बेटे को दिया जन्म
साल 2022 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं अल पचीनो और नूर, फिल्ममेकर है गर्लफ्रेंड
अल पचीनो की पहले से है 33 साल की एक बेटी और 22 साल के दो जुड़वा बच्चे
इस सीजन में एयर कंडीशनर पर सबसे बड़ी बचत – शुरूआती रु. 24,999/
हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो चौथी बार पिता बन गए हैं। 83 साल के एक्टर की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह ने बेटे को जन्म दिया है। कपल ने इस बच्चे का नाम रोमन पचीनो रखा है। ‘गॉडफादर’ फेम एक्टर पिछले दिनों गर्लफ्रेंड नूर की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थे। नूर पेशे से एक फिल्ममेकर है। अल पचीनो ने पिछले दिनों यह कहकर सनसनी बढ़ा दी थी कि वह डीएनए टेस्ट करवाकर यह कंफर्म करना चाहते हैं कि होने वाल बच्चा उन्हीं का है। हालांकि, फिर बाद में उन्होंने पुष्टि की थी कि वह चौथी बार पिता बनने वाले हैं।