
चंडीगढ़ दिनभर
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ और आईटी पार्क पुलिस थाना ने मिलकर थाने के बाहर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में रक्तदानियों ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शिविर में आईटी पार्क थाना के पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरजीत कौर उपस्थित रही। एसएसपी ने रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने चंडीगढ़ में समस्या समाधान टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर डीएसपी ईस्ट उदयपाल, पूर्व डिएसपी विजय पाल , आईटी पार्क थाना प्रभारी रोहताश यादव , मौलीजागरा थाना प्रभारी जयवीर राणा एवं समस्त आईटी पार्क थाना के पुलिस मुलाजिम मौजूद रहे।
एरिया पार्षद सुमन शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे, शर्मीला यादव, महेन्दर नाथ दुबे, हरिशंकर मिश्रा, अशोक तिवारी,बबलू दुबे,सत्यम ओझा ,विक्रम पुंडीर और लोक कल्याण यादव टीम आदि उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से लेकर 2 बजे तक चला खबर लिखे जाने तक करीब 121 लोगों ने रक्तदान किया। डीएसपी उदयपाल ने कहा कि हमारे एस.एच.ओ रोहताश यादव और समस्या समाधान टीम से मनोज शुक्ला द्वारा शानदार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहीदों को श्रधांजलि दी गई।
आयोजकर्ता आईटी पार्क थाना प्रभारी रोहताश यादव एवं समस्या समाधान टीम के चीफ पैटर्न मनोज शुक्ला ने कहा कि 23 मार्च को देशभर में लोग शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ से ओंकार सिंह सैनी, मुकेश आचार्या, शिशुपाल, अजय, एके सूद, विक्रम विक्की,राजीव गोडियाल, युवराज, रविंद्र,नीरज, शक्ति श्रीवास्तव, रमेश ठाकुर, दिनेश दिलेर, बबलू वर्मा, धर्मेंद्र, रवि पासवान, शामू और पवन खिंची आदि उपस्थित रहे।