AAP MLA कुलवंत सिंह के ठिकानों पर ED का छापा
चंडीगढ़ दिनभर
Delhi-Punjab Liquor Scam Case: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आप विधायक कुलवंत सिंह पर ईडी की ओर से छापेमारी पर कहा है कि पंजाब लिंक पर काम होना शुरू हो गया है
दिल्ली-पंजाब आबकारी नीति मामले में ईडी (ED) ने आम आदमी पार्टी के मोहाली (Mohali) के विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी जालंधर ईडी ने की है. इस बारे में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब शराब घोटाला मामले को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर के AAP सरकार को घेरा है.
बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन करने के बाद अब ईडी ने इस शराब घोटाले के पंजाब लिंक पर काम करना शुरू कर दिया है. रुपये उजागर करने के लिए यह कवायद जरूरी है. पंजाब एक्साइज घोटाले में 550 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ, जिसमें सीएम भगवंत मान, हरपाल चीमा मुख्य दोषी हैं और मुख्य लाभार्थी आम आदमी पार्टी है.
इसके अलावा पंजाब शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी अपना बयान दिया है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले की तरह पंजाब शराब घोटाले की भी जांच की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की भूमिका की भी जांच करवाने की मांग उठायी है. सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी को लुटेरियां दी पार्टी बताया है.गौरतलब है की दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को सम्मन भेज कर 2 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी अप्रैल महीने में सीबीआई अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है.