
लॉरेंस के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट रहा है सतबीर
चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला। पंचकूला व अंबाला में अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य सतबीर गुर्जर को गिर तार किया है। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह अपने एक फौजी दोस्त के जरिये इन हथियारों को मध्यप्रदेश से हरियाणा तक लाता रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में 5 लोगों को गिर तार किया था। उनसे पूछताछ में ही सतबीर गुर्जर का नाम सामने आया था। सतबीर बिश्नोई गैंग के लिए काफी समय से काम कर रहा है। लॉरेंस के कहने पर वह लोगों को धमकाता भी रहा है। इनके ऊपर पहले भी 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और वह पुलिस की वांटेड लिस्ट में भी शामिल था।
पूछताछ में पता चला है कि समय-समय पर सतबीर गुर्जर आर्मी में तैनात अपने दोस्त के साथ मिलकर अवैध हथियारों की हरियाणा और आसपास के इलाके में सप्लाई करता था। साथ ही लॉरेंस के उन गुर्गों के लिए भी हथियार लेकर आता था जो उसके कहने पर वारदातों को अंजाम देते थे। इन हथियारों में देसी कट्टे और इंडियन मेड पिस्टल होती थीं। जो हथियार सतबीर गुर्जर ने गैंगस्टरों को सप्लाई किए, जेल में बैठे लॉरेंस के इशारे पर कई वारदातों में उन हथियारों का उपयोग किया गया।