डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 19T131712.037

पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने होम सेक्रेटरी को किया तलब

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। सेक्टर-15 स्थित चिल्ड्रन होम आशियाना से ग्रिल तोड़कर भागी तीन नाबालिग लड़कियों के मामले में पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने सूओ-मोटो लिया है। कमीशन के चेयरपर्सन जस्टिस संत प्रकाश और सदस्य जस्टिस निर्मलजीत कौर ने इस मामले में होम सेक्रेटरी को तलब कर उसे रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने होम सेक्रेटरी को 3 जुलाई तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि 14 मई की शाम को चिल्ड्रन होम से तीन लड़कियां पेचकस से ग्रिल खोलकर और पीछे के गेट का ताला तोड़कर भाग गई थीं। उनमें से एक लड़की को हरियाणा के पीपली के पास से पकड़ा गया था जबकि अन्य दोनों लड़कियां अब तक लापता हैं।

उनके घर भी संपर्क साधा गया लेकिन अब तक उनका कुछ भी पता नहीं चला है। इन तीनों लड़कियों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है। जिस लड़की को पकड़ा गया। मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज किए गए थे। उसने बताया था कि वह तीनों मर्जी से भागी थीं। उन्हें आशियाने में नहीं रहना। इस मामले में एक फेक्ट फाइंडिंग कमेटी भी बना दी गई है जो मामले का पता कर रही है। लड़कियों के भागने के मामले को कमीशन ने गंभीरता से लिया है। साथ ही चंडीगढ़ के होम सेक्रेटरी को इस मामले की जांच के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि भविष्य में चिल्ड्रन होम में ऐसी घटना नहीं होगी, पुलिस व प्रशासन ने इसके क्या उपाय किए हैं, इसकी भी रिपोर्ट दें। यह रिपोर्ट अगली सुनवाई तक या उससे पहले कमीशन को सौंपने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap